
मुरादनगर। शनिवार को दिल्ली मेरठ रोड स्थित पूर्णज्ञानंजली इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय हिन्दू नववर्ष यज्ञ के द्वारा हर्षउल्लास से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के संस्थापक नदान सिंह उनकी धर्म पत्नी श्रीमती राकेश देवी ने मंत्रों के उच्चारण से हवन में पूर्णाहुति देकर यज्ञ का समापन किया। संस्थापक नदान सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन दिये। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ कुलदीप पाँचाल शिक्षक गण श्रीमती नेहा पालीवाल,कमल,आशी,शिवम तथा समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।