सीतापुर : संचारी रोग नियंत्रण अभियान को मिलकर बनाए सफल

सीतापुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ नगर विकास राज्य मंत्री एवं सदर विधायक राकेश राठौर “गुरुजी” द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में फीता काटकर किया गया। इस मौके राज्य मंत्री द्वारा अभियान में लगे छिड़काव, सेनिटाइजेशन, फॉगिंग व प्रचार-प्रसार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्यमंत्री नगर विकास ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवम दस्तक अभियान का उद्घाटन

इस मौके पर राज्य मंत्री ने कहा कि संचारी रोगों से मुक्ति के लिए सरकार द्वारा 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने में सभी विभागों को सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने कहा कि लोगों को जागरूक करने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। वह अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें कि संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया से बचाव हम सावधानी बरतकर कर सकते हैं।

छिड़काव, सेनिटाइजेशन, फॉगिंग व प्रचार-प्रसार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लोगों को व्यक्तिगत साफ सफाई, घर व आस दृपास तथा अपने गाँव की सफाई के लिए प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी से अपील की कि बुखार होने पर स्वयं कोई इलाज ना करें जिसे हम साधारण बुखार समझते हैं वह दिमागी बुखार भी हो सकता है इसलिए बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रशिक्षित चिकित्सक से इलाज कराएं इसमें देरी भारी पड़ सकती है।

इस मौके पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह, डॉ उदय प्रताप, डॉ सुरेंद्र साही डॉ केबी गौतम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजशेखर, डॉ डीके सिंह, एसएमओ डॉ अपूर्वा चैहान, जिला प्रशासनिक अधिकारी अचल त्रिपाठी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजकुमार, जिला मलेरिया अधिकारी अनिल मिश्रा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डा. विवेक सचान, यूनिसेफ के नीतेश श्रीवास्तव और पाथ के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट