सीतापुर : देवी शैलपुत्री को नमन वंदना कर हुआ वासंतिक नवरात्र का शुभारंभ

नैमिषारण्य-सीतापुर। 2 वर्ष के कोरोना काल के बाद आज कोविड-19 प्रतिबन्धों में ढील के बीच नैमिषारण्य तीर्थ में चैत्र नवरात्र का पर्व हर्ष, उल्लास के साथ प्रारंभ हो गया। आज सुबह 6 बजे से मंदिर खुलने के साथ ही चैत्र नवरात्र के पहले दिन माँ ललिता देवी पावन शक्तिपीठ में भक्तों ने माँ शैलपुत्री का ध्यान कर माँ के श्री चरणों में पूजन करके शीश नवाया। इस दौरान माँ ललिता देवी मन्दिर प्रांगण में बड़ी संख्या में आचार्यो ने दुर्गा सप्तसती, ललिता सहस्त्रनाम, आदि धर्म ग्रन्थो का पाठ करते दिखाई दिए।

आज सुबह 10 बजे तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किये उसके बाद पूरे दिन थोड़ी बहुत संख्या में मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। यहां दर्शन करने आने वाले लोगों में सीतापुर जिले के अलावा पड़ोसी जनपद हरदोई व लखीमपुर के श्रद्धालु शामिल थे। आज माता के दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन का क्रम लगा रहा। पिछले 2 वर्ष के नवरात्रों में जहां श्रद्धालुओं में कोरोना महामारी को लेकर खौफ दिख रहा था वही अबकी बार श्रद्धालु बिना किसी डर, चिंता के मां ललिता देवी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़े।

मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगातार अनाउंसमेंट हो रहा था वही कुछ लोग मास्क के तो कई बिना मास्क के दिखाई दिए। आज माँ ललिता देवी मन्दिर में स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद दिखी। जिससे लोगों को आम बीमारियों की दवा व चिकित्सकीय सलाह मिलने से राहत दिखीं वहीं सुरक्षा कर्मी कई बार खुद की ही सेल्फी खिंचने में मशगूल दिखे जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा रामभरोसे ही नजर आयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट