खलील अहमद
अलीगढ़। जनपद के गौशाला में चार गायों में से तीन की मौत हो चुकी है। इंग्लास तहसील ताहिर पुर गौशाला के कर्मचारी सुंदर सिंह ने अवगत कराया है की तीन दिन से गाय बीमार थी जिनका डॉक्टर द्वारा इलाज करवाया गया था लेकिन तीन गाय की मौत हो चुकी है,एक गाय अभी गंभीर है। हरा चारे की कोई व्यवस्था नहीं लहई की तूरी खिलाई जा रहा है।
इंग्लास एसडीएम अनिल कुमार के पास जब भास्कर के जिला संवाददाता ने फोन किया! तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, कहा हमारे बी0डी0ओ0 से बात करें बी0डी0ओ0 संजय के पास फोन करा तो फोन नहीं उठा।
गौशाला से अच्छी तो आवारा गाय हैं जो दिन भर कचरे से चारा निकालकर कर अपना पेट भर्ती हैं शासन प्रशासन को ध्यान देना होगा