मेहंदी हसन
बागपत। जनपद के बरनावा में डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा में रविवार को पावन भंडारे की नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा। नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर सेवादार ट्रैफिक और लंगर भोजन सहित सभी व्यवस्थाओं में जुटे हैं रहे। जिम्मेदार सेवादारों ने बताया कि नामचर्चा में आने वाली साध-संगत की सुविधा के मद्देनजर आश्रम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सेवादारों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसके साथ ही लंगर भोजन, गर्मी के मद्देनजर पेयजल सहित विभिन्न प्रबंध किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की पहली पातशाही पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल सन् 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। इसके पश्चात पूजनीय साईं जी, पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में रूहानियत के इस सच्चे दर से जुड़कर करोड़ों लोगों ने नशे और बुराइयां छोड़ी और आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं।