भास्कर समाचार सेवा
बाजपुर। बैलपड़ाव से स्टोन क्रशर स्वामी द्वारा सस्ते में खनन सामग्री खरीद कर लाया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय आक्रोशित दर्जनों खनन ट्रांसपोर्टर स्वामियों ने स्टोन क्रशर स्वामियों की मनमानी के विरोध में स्टोन क्रशरों के गेट पर अपने वाहनों को खड़ा करके जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की।
खनन ट्रांसपोर्टर स्वामी गुरदेव सिंह लाहौरिया ने स्टोन क्रशर स्वामियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी मनमानी बंद नहीं की तो हड़ताल करते हुए आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि कालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र में सम्मिलितकरण के नाम पर खनन करने की परमिशन लेकर वहां से खनन करके बाजपुर के स्टोन क्रशर स्वामी द्वारा अपने स्टोन क्रशरो पर लाया जा रहा है।
इसके साथ ही बन्नाखेड़ा से बैलपड़ाव जाने वाला मार्ग लगभग 8 किलोमीटर सड़क भारी खनन वाहनों के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उस सड़क पर पानी छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है, जिससे आने जाने वालों का निकलना दुश्वार हो गया है। पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन दोनों जिले के प्रशासनिक अधिकारी अपनी आंखें बंद कर तमाशा देख रहे हैं।
खनन वाहन ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्टोन क्रशर स्वामी निगम की रॉयल्टी का माल नहीं खरीद रहे हैं, जिस कारण क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर स्वामियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। हमारे वाहनों का टैक्स व बीमे की किस्त तक देने के लिए पैसे तक नहीं हैं।
वाहन वेचने तक की नौबत आ गई है। कई बार उपजिलाधिकारी आरसी तिवारी को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मौके पर गुरपेज सिंह, परमजीत सिंह हांडा, मलकीत सिंह, पंत सिंह, सतनाम सिंह, गुरसेवक सिंह, मनिंदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरदेव सिंह लाहौरिया, मुखविंदर सिंह आदि थे।