
भास्कर समाचार सेवा
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पर्यावरण मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी किये जाने पर पर्यावरण मित्रों ने मिष्ठान वितरण मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया। शनिवार को भाजपा नेता मनोज वाधवा के नेतृत्व में पर्यावरण मित्र बाल्मीकि बस्ती में एकत्रित हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
मानदेय में वृद्धि करने पर जताई खुशी
भाजपा नेता वाधवा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने सफाईकर्मियों के मानदेय को 500 प्रतिदिन कर दिया है, जिससे पर्यावरण मित्रों का आर्थिक विकास होगा और उनका व उनके परिवार की गुजर-बसर ठीक प्रकार से हो सकेगी। वहीं मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में भी 13 रुपए की वृद्धि करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
सीएम की घोषणा पर पर्यावरण मित्रों ने जताया आभार
मुख्यमंत्री धामी द्वारा पूर्व मे नगरपालिका के 166 कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी दिए जाने की घोषणा की गई है, जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों ने उनका आभार जताया। इस दौरान स्वच्छकार समिति के अध्यक्ष बुद्धसेन, रामू भारती, श्याम बाल्मीकि, राजेंद्र शंकर बाल्मीकि, विनोद कुमार, कृष्णा बाल्मीकि आदि थे।