हाजी याकूब के परिवार पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी में पुलिस

पुत्रों इमरान और फिरोज की अवैध तरीके से कमाई संपत्ति की जांच शुरू
मेरठ।
अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बरामद मीट को लेकर पुलिस प्रशासन कड़ा रूख इख्तियार कर रहा है। पुलिस नामजद दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का परिवार फरार है। अब पुलिस परिवार के सभी सदस्यों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। उनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इमरान और फिरोज की अवैध तरीके से कमाई संपत्ति की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि गत दिनों हापुड़ रोड पर स्थित पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर प्रशासन ने छापा मारा था। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में मीट बरामद किया था। इंस्पेक्टर खरखौदा की ओर से बिना अनुमति के फैक्ट्री संचालित करने पर हाजी याकूब, उनकी पत्‍‌नी, बेटे इमरान कुरैशी और बेटा फिरोज उर्फ भूरा तथा 10 कर्मचारियों के खिलाफ जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। दस कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि याकूब का परिवार अभी तक फरार है। अब पुलिस मंत्री के परिवार के सभी सदस्यों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। उनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इमरान और फिरोज की अवैध तरीके से कमाई संपत्ति की जांच भी की जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड का पूरा रिकार्ड कब्जे में ले लिया है।
दूसरी ओर, पुलिस की माने तो पूर्व मंत्री हाजी याकूब की अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग की कमान संभालने वाले ठेकेदार सलीम के परिवार को भी आरोपित बनाया जाएगा। पैकिंग के धंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश है। किस विभाग की अनदेखी से अरबों रुपये का मीट खाड़ी देशों में सप्लाई हुआ, इस पर जांच बैठा दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक