मिर्जापुर : निःशुल्क टैबलेट छात्रों के मानसिक विकास के साथ प्रतिद्वंदिता में बनेगा सहायक-गजेंद्र प्रताप सिंह

मिर्जापुर। कलवारी स्थित राम खेलावन सिंह पीजी कॉलेज के सभागार में रविवार को निःशुल्क टैबलेट वितरण का कार्यक्रम समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख राजगढ़ गजेंद्र प्रताप सिंह ने पीजी के 34 छात्र छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया। सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि टैबलेट पाने से छात्रों की प्रतिभा में और अधिक निखार आएगा। पढ़ाई में अब प्रतिद्वंदिता का दौर चल रहा है। कंपटीशन से मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के संरक्षक विन्ध्य भूषण डाक्टर जगदीश सिंह पटेल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा, माल्यार्पण व पूजा अर्चना करके की गयी। श्री सिंह ने कहाकि टैबलेट छात्रों के लिए सोने में सुहागा है, इससे पढ़ने व तैयारी करने में छात्रों को सहूलियत मिलेगी। तैयारी कर अपने परिवार क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन करें। कलवारी प्रधान उमेश केसरी ने उपस्थित गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छात्रों की उच्च शिक्षा में सहायक विद्यालय ही नही कई क्षेत्रों में नेक काम के लिए जगदीश सिंह जाने जाते हैं।

नोडल अधिकारी डाक्टर बीपी यादव, अमरेश मिश्र, डाक्टर आलोक चंद्र गुप्ता, देवेंद्र कुमार सिंह, मुकेश यादव, रितेश कुमार सिंह, शिवसागर आदि शिक्षक अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें