
कानपुर। आइपीएल के मैचों में कोरोना के चलते भले ही अभी तक दर्शकों की एंट्री पूरी क्षमता से शुरू न हुई हो लेकिन मैच पर सट्टेबाजी चरम पर है। थाना गोविंद नगर क्षेत्र के एक मकान से देशभर में खिलाए जा रहे आनलाइन सट्टे के पूरे नेटवर्क को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। कमिश्नरेट पुलिस की इस बड़ी कारवाई से सट्टेबाजों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। अपराध व अपराधियों के प्रति पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना की शून्य सहनशीलता की नीति पर हुई कारवाई में क्राइम ब्रांच ने नौ सट्टेबाजों को धर दबोचा।

क्राइम ब्रांच ने शनिवार देर रात दस बजे गोविंदनगर ब्लाक तीन निवासी लोकेश के घर पर सटीक सूचना पर कारवाई करते हुए दबिश दी। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के निर्देश पर जब पुलिस यहां पहुंची यहां पर सट्टे की पूरी महफिल सजी हुई थी। पुलिस को देख सट्टेबाजों के होश उड़ गये। मौके से पुलिस ने नौ सट्टेबाजों के पास से 45 लाख 30 हजार रुपयेए दो टेबलेट व नोटपैडए 27 मोबाइलए एक रजिस्टर बरामद किया।
लोकेश, अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष से आईडी लेकर आनलाइन सट्टा खेलता एवं खिलवाता था। यह सट्टा Probetx.com से देशभर में खेला जा रहा था। खिलवाने में जेल जा चुका है। उसके पास शराब के चार ठेके हैं। पुलिस सट्टेबाजी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।
छापेमारी में नौ अभियुक्त पकड़े गये।
छापेमारी में सट्टोरियों जिनको क्राइम ब्राच ने रंगेहाथ दबोचा उनमें अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी स्वराज नगरए थाना पनकीए अविनाश सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी स्वराज नगरए थाना पनकीए दीपक कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राण् सुब्बाखेड़ाए पोण् बनिगांवए जिला उन्नावए संजय भारती पुत्र धमदास भारती निवासी किदवई नगर लेबर कालोनीए प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र बालगोविंद श्रीवास्तवए निवासी गोपाल नगर यशोदा नगरए अमित सागर पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी बाबूपुरवा कालोनी थाना किदवई नगरए केतन अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल निवासी साइट नंबर 2 किदवई नगरए लोकेश पुत्र धमपाल निवासी गोविंद नगर ब्लाक तीन थाना गोविंद नगरएआनंद यादव पुत्र उमाशंकर निवासी गोपाल नगर है।
सीपी टीम को देगें 50 हजार का इनाम
सट्टेबाजों पर कारवाई और गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने 50 हजार रुपये का इनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। टीम में एसआई विजय दर्शन शर्माए एसआई सुनीत शर्माए मुख्य आरक्षी दुर्गेश मणि त्रिपाठीए मुख्य आरक्षी शहबाज खानए मुख्य आरक्षी राकेश यादवए आरक्षी अरविंद कुमारए आरक्षी नवीन कुमारए आरक्षी बलवेंद्र कटियारए आरक्षी अजय कुमार गुप्ताए आरक्षी नरेंद्र कुमार शामिल रहे।
रंगेहाथ दबोचा उनमें अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी स्वराज नगर, थाना पनकी, अविनाश सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी स्वराज नगर, थाना पनकी, दीपक कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्रा. सुब्बाखेड़ा, पो. बनिगांव, जिला उन्नाव, संजय भारती पुत्र धमदास भारती निवासी किदवई नगर लेबर कालोनी, प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र बालगोविंद श्रीवास्तव, निवासी गोपाल नगर यशोदा नगर, अमित सागर पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी बाबूपुरवा कालोनी थाना किदवई नगर, केतन अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल निवासी साइट नंबर 2 किदवई नगर, लोकेश पुत्र धमपाल निवासी गोविंद नगर ब्लाक तीन थाना गोविंद नगर,आनंद यादव पुत्र उमाशंकर निवासी गोपाल नगर है।
सीपी टीम को देगें 50 हजार का इनाम
सट्टेबाजों पर कारवाई और गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने 50 हजार रुपये का इनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। टीम में एसआई विजय दर्शन शर्मा, एसआई सुनीत शर्मा, मुख्य आरक्षी दुर्गेश मणि त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी शहबाज खान, मुख्य आरक्षी राकेश यादव, आरक्षी अरविंद कुमार, आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी बलवेंद्र कटियार, आरक्षी अजय कुमार गुप्ता, आरक्षी नरेंद्र कुमार शामिल रहे।