
नवीन गौतम/दैनिक भास्कर
हापुड। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति की बैठक चैंबर् ऑफ कॉमर्स में इस वर्ष शहीद मेले के आयोजन के संदर्भ में हुई। उल्लेख निय है कि स्वाधीनता संग्राम के सभी ज्ञात ओर अज्ञात शहीदों की याद में दिन 1975 से निरंतर 10 मई से 10 जून तक रामलीला मैदान में मेला एवम् प्रदर्शनी का आयोजन होता चला आ रहा है। यह मेला एक माह तक चलता है। किन्तु पिछले दो वर्षों से कोविड-19 के कारण मेले का आयोजन नहीं हुआ था। चूंकि अब कोविड़ का प्रकोप समाप्त है। सभी सदस्यों ने ऐक मत से इस वर्ष भव्य मेले के आयोजन का समर्थन किया तथा आगामी 10 तारीख को शाम 6 बजे चैंबर ऑफ कॉमर्स में पुनः मीटिंग कर इस वर्ष की मेला कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ललित छावनी वाले, महामंत्री मुकुल त्यागी, रवि मोहन गर्ग, राजीव दतियाना, अतुल गर्ग, चेतन प्रकाश, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रभात अग्रवाल, राकेश वर्मा, प्रमोद आदि मौजूद रहे।