नवीन गौतम/दैनिक भास्कर
हापुड। उत्तर प्रदेश श्रम आयुक्त द्वारा हापुड़ के लिए एक सतर्कता समिति का गठन किया गया। उत्तर प्रदेश शासन की जारी अधिसूचना के अनुसार सतर्कता समिति में उपजिलाधिकारी हापुड को अध्यक्ष, मौ0 दानिश कुरेशी, वीरेंद्र, नीरज, कु0 मिथलेश, बबीता आदि को सदस्य नामित किया गया। उपजिलाधिकारी हापुड दिग्विजय सिंह ने बताया कि शासन के द्वारा श्रम आयुक्त डॉ0 राज शेखर आईएएस उत्तर प्रदेश ने अधिसूचना जारी करते हुए हापुड़ के लिए एक सतर्कता समिति का गठन किया गया। जिसके सभी सदस्यों को मेरे द्वारा पत्र के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वैलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन व श्रम विभाग की सतर्कता समिति के नामित सदस्य मौ0 दानिश कुरेशी ने शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन के द्वारा जिन उद्देश्यों के लिए समिति का गठन किया गया है उस पर सभी सदस्य शत प्रतिशत खरा उतरेंगे। जनपद हापुड़ में किसी भी हाल में बाल मजदूरी, बाल श्रम, बंधुवा मजदूरी नहीं होने दी जाएगी। समिति समय-समय पर शासन प्रशासन को अपने सुझाव प्रेषित करेगी, सहायक श्रम आयुक्त हापुड सर्वेश कुमारी ने बताया कि शासन के द्वारा 3 वर्षों के लिए श्रम विभाग हापुड के लिए एक सतर्कता समिति का गठन किया गया है। हर तिमाही में समिति के सदस्यों की उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें समिति के सदस्य अपने अपने सुझाव प्रेषित करेंगे।
दानिश कुरेशी को सदस्य बनने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्यामेन्द्र त्यागी, जिला संयोजक अमित त्यागी, डॉ0 दिलशाद अली, आसिफ मेवाती प्रबंधक, शाहबाज बूथ अध्यक्ष, मौ0 अहमद, अकरम अब्बासी, शाहजमान खान आदि ने मुबारकबाद दी।
खबरें और भी हैं...
राहुल गांधी ने झारखंड में बहुमत को बताया ‘संविधान की जीत’
देश, झारखंड चुनाव, महाराष्ट्र चुनाव
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव