वैभव शर्मा
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण पर बाबा के बुलडोजर का पूर्णतः प्रयोग कर रहा है। विकास प्राधिकरण ने जोन-1 में चल रहे अवैध कॉलोनी के निर्माण कार्य पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के जोन-1 में योगेश शर्मा द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था। योगेश शर्मा ने मोरटा में खसरा संख्या-450 व 221 में बिना अनुज्ञा प्राप्त किए बाउंड्री करा के अंदर अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को बिना अनुज्ञा के निर्माण कार्य होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का पूरा दस्ता बुलडोजर को लेकर मोरटा के जोन-1 में पहुच गया और अवैध कॉलोनी में हो रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्ण करुणेश ने बताया कि जनपद में कही भी अवैध निर्माण या अवैध कॉलोनी का निर्माण नही होने देंगे। अगर किसी ने भी अवैध निर्माण किया तो विकास प्राधिकरण बुलडोजर का प्रयोग करके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करेगा। जनपद में अगर निर्माण कार्य करने से पहले अनुज्ञा प्राप्त करे और फिर निर्माण कार्य करे।
अवंतिका एक्सटेंशन में अवैध निर्माण कर रहे बिल्डर पर जीडीए ने मुकदमा कराया।
अवंतिका एक्सटेंशन के भूखंड एफ-10 में पांच मंजिला इमारत को बिल्डर मनोज राठी द्वारा अवैध रूप से तैयार किया जा रहा था। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को अवैध निर्माण की सूचना मिली और प्राधिकरण की टीम ने पांच मंजिला हो रहे अवैध
निर्माण को सील कर दिया था। बिल्डर ने विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई सील को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। सील तोड़ने पर विकास प्राधिकरण ने बिल्डर के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।