
जैन गुरु सुदर्शन लाल जी महाराज की जन्म शताब्दी पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
तिकुनिया-खीरी : तिकुनिया एस.एस.जैन सभा द्वारा जैन संत सुदर्शन लाल जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एस. एस. जैन सभा, तिकुनिया द्वारा जैन संत सुदर्शन लाल जी महाराज की जन्म शताब्दी वर्ष के प्रथम दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 108 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शैलेन्द्र भटनागर ने रक्तदान शिविर को सम्मान की बात बताते हुए तिकुनिया एस. एस. जैन सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम बीमारी से जीरो आने पर विश्वास नहीं करते बल्कि जीरो से पॉजिटिव हेल्थ की तरफ विश्वास करते हैं और जब हम पाजिटिव हेल्थ की बात करते हैं तो उसमें इस तरह का जो रक्तदान शिविर एस. एस. जैन सभा तिकुनिया ने लगाया है यह पहला कदम है। एस. एस. जैन सभा ने अपने गुरुदेव की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जो रक्तदान शिविर का आयोजन किया है वह अपने आप में दर्शाता है कि हम स्प्रिचुअल माहौल में पहले से खड़े हुए हैं। यह सब पाजिटिव हेल्थ की तरफ बढ़ते हुए कदम है। इससे पूर्व एस.एस.जैन सभा ने मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी का स्वागत कर स्मृति चिन्ह के रूप में गुरु सुदर्शन लाल जी महाराज की जीवनी की दो पुस्तकें भेंट की।
इस अवसर पर निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी लालजी पासी, तिकुनिया प्राथमिक केंद्र प्रभारी डा. अरविंद पटेल, काउंसलर रति वर्मा, लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार भारती, स्टाफ नर्स गौरव कश्यप, वार्ड ब्वाय राम सागर, नरेश जैन, आनंद जैन, अशोक कुमार जैन, ज्ञान प्रकाश गोयल, सीताराम गर्ग, अभिनव मिश्रा, अमित जिंदल, वीर सिंह, हैप्पी कुंछल, हरिओम गर्ग, संदीप बंसल, धर्म सिंह राना इत्यादि उपस्थित थे।