लखीमपुर खीरी : हाइटेंशन विद्युत के तारों से निकली चिंगारी से चार एकड़ जला गेंहू

गोला गोकर्ण नाथ खीरी गोला गोकरण नाथ के भटपुरवा कॉलोनी निकट एक गांव में  बिजली की हाइटेंशन जर्जर लाइन से निकली चिंगारी से लगभग चार एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया। इसके अलावा अन्य गेहूं के खेत को नुकसान न होने पाये इसलिए खेत को ही जोतना पड़ा। खेत जोतने के पश्चात आग का तांडव वही थम गया जिससे अन्य जिससे अन्य किसानों के भी  खेत बच गए । हादसे के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बची हुई आग को बुझाया । मामले में विद्युत विभाग के कर्मचारी और हल्का लेखपाल के मुंशी स्थलीय  जांच हेतु पहुंचे और मौके का मुआयना और  नुकसान का आकलन किया ।बता  दें कि गोला गोकर्णनाथ की भटपुरवा कालोनी के  रहने वाले दीपक कुमार के भैठिया वाले खेत में  दोपहर में अचानक आग लग गयी । आग लगने से चारों ओर अफरा तफरी मच गयी । सभी ग्रामीण अपने घरों से आग बुझाने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़े। जिस समय आग लगी खेत के मालिक उस समय गोला में थे । जब खेत के मालिक दीपक के पास सूचना पहुँची तो उनके पैरों से मानों जमीन खिसक गयी और वह वहां से तुरन्त आये लेकिन, तब तक आधे से ज्यादा खेत जल चुका था । बाद में स्प्रे वाली मशीन से आग पर काबू पाया जा सका ।         

वहीं खेत के दूसरे छोर पर स्प्रे मशीन की पाइप जब नहीं पहुँची तो किसानों ने खेत जोतना शुरू कर दिया जिससे आग वही थम गयी और दूसरे किसानों का नुकसान होने से बच गया । जब आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया उसके बाद फायर बिग्रेड की पहुँची टीम ने बची आग पर काबू पाया । इस अग्निकांड में राकेश का 1 एकड़ गेंहू और दीपक का 3 एकड़ गेंहू जल गया । ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुँच लेखपाल मोहित मौर्या की सहायक शगुन सिंह व विद्युत विभाग की टीम ने पहुँचकर स्थलीय जांच की ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक