भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक संगठन की मजबूती पर किया गया मंथन

शारिक खान

जानसठ ।भारतीय किसान यूनियन कार्यालय तालडा मोड पर एक मीटिंग जिला अध्यक्ष की देखरेख में आयोजित हुई । जिसमें भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए, तथा संगठन को मजबूती की ओर लेजाने पर बल दिया गया । वही क्षेत्र से कुछ समस्याएं भी सामने आए जिनको जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने सुना और शीघ्र ही उन पर विचार करते हुए शीघ्र देखने का आश्वासन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिया । आयोजित मीटिंग में जिला अध्यक्ष ने सिखरेडा निवासी सुभाष चंद्र धीमान को दूसरी बार मीरापुर नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया, तो वही बबलू बीडीसी मेंबर निवासी सिखरेड़ा को भी भाकियू की टोपी बना कर सदस्यता दिलाई । वही किसान यूनियन की मीटिंग में पहुंचे तालडा मोड़ निवासी पंकज सैनी ने तालडा मोड़ पर ठेका खोलने की शिकायत करते हुए भाकियू के पदाधिकारियो से बताया कि यहां देसी शराब का ठेका ठेकेदार द्वारा खोला गया है । जिसके चलते मोहल्ले वासियों को परेशानी होती है, तथा कुछ ही दूरी पर एक धार्मिक संस्था एवं स्कूल है जिसे बंद कराने की मांग उठाई गई । भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया है,जिसमें संगठन की मजबूती किसानों की समस्या किसानों को जागरूक करने एवं ग्रामीण स्तर पर भाकियू की ईकाई तैयार करने पर मंथन किया गया ।इस दौरान मीटिंग में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ओम प्रकाश शर्मा महकार सिंह राजेंद्र वालिया हाजी महबूब आलम सेंसर पाल (नगर अध्यक्ष जानसठ) कृष्ण पाल मीरापुर राजवीर पाल योगेंद्र पहलवान( ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ) नकुल चौधरी सावेज खान मनीष आदि दर्जनों से ऊपर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें