कभी कभी कुछ बाते ऐसी हो जाती है जिनपर यकीन करना ना मुमकिन सा हो जाता है. ऐसा ही गुरुग्राम में एक कार के बोनट पर व्यक्ति को बैठाकर ले जाने का मामला सामने आय़ा है। गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर चौक पर गुरुवार सुबह रॉन्ग साइड पर आ रही कार ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए कार रोड के गलत साइड चल रही थी. तेज रफ्तार कार को रोकने के लिए जब एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी आगे बढ़ा तो कार ने उसे टक्कर मारी. कार के बोनेट पर किसी तरह अटके ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने खुद को बचाया. लेकिन ड्राइवर ने इसके बाद भी कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनेट पर घसीटा.
देखे ये video
https://twitter.com/ANI/status/1075589382596374528
बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर नशे में धुत था. ट्रैफिक पुलिस ने जब उससे गाड़ी का लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की मांग की तब उसने उसकी बात अनसुनी करते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी. भागने की कोशिश कर रहे ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर ही गाड़ी चढ़ा दी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जान जोखिम में डालकर कार रुकवाई और जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया और कार को भी सीज कर दिया गया.