वैभव शर्मा
गाजियाबाद। अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ जीडीए की कार्यवाही लगातार जारी है। गाजियाबाद के मोदीनगर जोन 2 में जीडीए की टीम पहुची और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया है। जीडीए की टीम जोन 2 में पहुची और तीन जगह हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है।
गाजियाबाद के मोदीनगर जोन 2 में जीडीए को अवैध प्लाटिंग की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद जोन 2 की प्रभारी गुंजा सिंह के निर्देश पर एई आर के सिंह जीडीए की टीम को लेकर मुरादनगर के जोन 2 में पहुचे और अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। जीडीए की टीम ने मोदीनगर सहारा रोड़ पर रिंकू जैन द्वारा 10 बिघे, सारा गांव में सतीश द्वारा 25 बिघे, निवाड़ी रोड़ पर नीरज शर्मा द्वारा 15 बिघे पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया है।
जीडीए जोन 2 प्रभारी गुंजा सिंह ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अंदर पड़ने वाले किसी भी क्षेत्र में अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग नही होने देंगे। अगर किसी ने भी अवैध निर्माण या अवैध प्लाटिंग की तो उसके खिलाफ बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होगी। कोई भी निर्माण कार्य करना से पहले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से अनुज्ञा प्राप्त कर के फिर निर्माण कार्य को प्रारंभ करें।