बाबू जगजीवन राम ने आजाद भारत के नव निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा दलितों का सामाजिक तथा आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त किया…प्रेमी
मोहित भारद्वाज
चंदौसी Iभारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री, दलितों के मसीहा बाबू जगजीवन राम जी की जयंती बाबू जगजीवन राम पार्क आवास विकास चंदौसी पर भव्य रूप से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता श्री राम सिंह जी तथा संचालन श्री ए के सिंह व श्री अरविंद आंबेडकर ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सतीश प्रेमी (पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग रहे, कार्यक्रम के संयोजक बाबू जगजीवन राम विचार मंच के महासचिव राम जी मल एडवोकेट थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बाबू जगजीवन राम को दलितों का मसीहा तथा आधुनिक भारत का दूर दृष्टि का महान नेता बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश प्रेमी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी ने के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया उन्होंने आजादी के बाद भारत के कृषि मंत्री, रेल मंत्री तथा रक्षा मंत्री रहते हुए अपनी योग्यता से देश को उच्च मुकाम तक पहुंचाया तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा बनाए गए संविधान प्रदत्त आरक्षण को पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलाकर दलितों का सामाजिक तथा आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने अपनी योग्यता तथा दूर दृष्टि से आधुनिक भारत का निर्माण किया, भारत सरकार को बाबू जगजीवन राम जी को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए क्योंकि उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ देश के निर्माण में आजादी के बाद महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
श्री प्रेमी ने कहा कि दलित समाज को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा बाबू जगजीवन राम जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान होता है।
कार्यक्रम में सर्वश्री सुरजीत सिंह, टी.आर सिंह, योगेश कुमार, राम जी मल एडवोकेट, शेर सिंह बौद्ध ,अरविंद अंबेडकर ,महेंद्र पाल बाल्मीकि, कपिल देव, हृदेश कुमार, सलीम राइन, गोपेश कुमार, हाजी राशिद, भोला चौधरी ,धर्मपाल ,संजय गौतम, मदन लाल बाल्मीकि, झम्मन सिंह, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।