![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/04/1649151563272.jpg)
विधायक ने अपने बूथ प्रमुखों को माला पहनाकर किया अभिनंदन
सिंदुरिया/ महराजगंज। कभी हमारा देश याचक बन दूसरे देशों से भीख मांगने पर विवश रहता था। मोदी जी की सरकार बनने के बाद वैश्विक पटल पर भारत की तस्वीर बदली। आज प्रधानमंत्री की सोच का नतीजा है कोरोना से देश मुक्त हो चुका है ।सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के मंत्र के साथ हमारी डबल इंजन की सरकार ने पांच वर्षों से लगातार उत्तर प्रदेश की जनता के लिए काम किया। राज्य में गरीब योजनाओं के लाभ को बढ़ाया गया है, 2 करोड़ 61 लाख शौचालय बनाए गए हैं, 15 करोड़ गरीबों को कोरोना के समय राशन की व्यवस्था कराई है। जिससे जनता जनार्दन ने विपक्ष की बोलती बंद कर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।
उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत परसामीर, सोनवल, नंदाभार, पीपरा सोनाड़ी, करौता, चौक, सोनाड़ी माता स्थान,नाथ नगर, झुग्वा, बेलभरिया, चैनपुर, दरहटा, झनझनपुर, कसमारिया, पनेवा, मंगलपुर, धनेवा आदि गांवों में लोगो का आशीर्वाद व आभार व्यक्त करते हुए कही। विधायक ने अपने बूथ प्रमुखों का भी इस अवसर पर माला पहनाकर अभिनंदन किया। विधायक ने कहा कि बूथ प्रमुख पार्टी की नींव है। चुनाव के दिन तक बूथ पर संघर्ष हमारा बूथ प्रमुख करता है।
इसलिये नींव का अभिनंदन होना चाहिए। इस भ्रमण कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अशोक पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ तिवारी, पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, मण्डल उपाध्यक्ष अभय चौबे, मण्डल महामन्त्री गोविंद जायसवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष यंत्री मधेशिया, पूर्व प्रधान अजय पटेल, वीरेंद्र राव, अशोक विश्वकर्मा, वीरेंद्र लोहिया, जितेंद्र जायसवाल, राकेश पांडेय, राकेश गौड़,महिला मोर्चा जिला महामंत्री तारा पाल, विनोद जयसवाल ,मुंद्रिका हिंदुस्तानी, ,अखिलानंद मिश्र सहित तमाम कार्यकर्ताओ ने विभिन्न चौराहों पर विधायक का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।