नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसग़ढ और राजस्थान में करारी शिकस्त के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर मामले पर एक बार फिर अपने तेवर तेज़ किए हैं. एक अखबार के मुताबिक, अमित शाह ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट में रोज़ाना इस मामले की सुनवाई हो, तो राम मंदिर का मसला 10 दिन में ख़त्म हो जाएगा. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा है कि राम मंदिर अपने निश्चित स्थान पर ही बनेगा.
अखबार की ख़बर में बताया गया है कि अमित शाह ने जनवरी में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली मामले की सुनवाई के संबंध में कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कोर्ट जल्दी से जल्दी इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी. अमित शाह ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जो भी आए, देश के सभी लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते हैं.”