ऐसे नहीं मिलेगी नौकरी, लाना लड़ेगा नकदी और साहब को खुश करने के लिए लड़की 

Related image

नौकरी दिलाने के नाम पर कर्मचारियों पर लगा लड़की व नकदी मांगने का आरोप….

भदोही । भदोही जिले के महाराजा बलवंत सिंह (एमबीएस) राजकीय अस्पताल के दो कर्मचारियों पर नौकरी दिलाने के नाम पर बेहद ही गंभीर आरोप लगे हैं। दोनों कर्मचारियों ने नौकरी दिलाने के लिए एक लड़की व दस हजार रुपये की मांग की है। यह आरोप एक बुजुर्ग महिला सफाईकर्मी ने लगाया है।
मामले में लड़की की डिमांड के आरोप से अस्पताल में हड़कंप मचा है। वहीं जिलाधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश एसडीएम भदोही को सौंपा है। वहीं, इस मामले में जिन दो कर्मचारियों पर आरोप लग रहा है, उनका कहना है कि आरोप गलत लगाए गए हैं। न तो रुपये की डिमांड की है और न ही किसी लड़की की।
महिला सफाईकर्मी का कहना है कि पहले उसे हटा दिया गया था और वह अपनी नौकरी को पाने के लिए दर-दर भटक रही है। उसने बताया कि अब दोबारा नौकरी पर रखने के लिए उससे घिनौनी मांग की जा रही है। कर्माचारियों ने दस हजार नकदी व लड़की की मांग किए हैं।

राजकीय अस्पताल में सफाईकर्मी पद पर कार्य कर चुकी महिला ने कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर और बाबू पर नौकरी देने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत और साहब को खुश करने के लिए लड़की मांगने का आरोप लगाया है। लखनऊ की एक संस्था के जरिये बीते कुछ महीने पहले सुशीला देवी नाम की महिला को अस्पताल में सफाईकर्मी के पद पर रखा गया था। चार महीने काम कराने के बाद अचानक बिना किसी जानकारी के महिला को नौकरी से हटा दिया गया।

महिला का आरोप

कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर नन्द किशोर और अस्पताल के कनिष्ट लिपिक दिनेश कुमार से दोबारा नौकरी पर रख लेने की बात कही तो दोनों ने उससे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जब उसने कहा कि उसके बाद इतने रुपये नहीं है तो दोनों कर्मचारियों ने महिला से 10 हजार रुपया रिश्वत और साहब को खुश करने के लिए एक लड़की की डिमांड की। महिला के मुताबिक दोनों कर्मचारियों द्वारा अस्पताल के सीएमएस साहब के लिए लड़की की डिमांड की गयी थी।

पीड़ित महिला ने इस बाबत जिलाधिकारी से शिकायत की है। जहां एसडीएम को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया की अगर महिला के आरोप सही हैं तो यह बेहद ही गंभीर मामला है। एक हफ्ते में एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट देेने के लिए निर्देश दिया गया है। अगर जांच में कर्मचारी दोषी पाए गए तो उन पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें