नई दिल्ली: भाजपा के एमएलसी और विधानपरिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने गुरुवार को विवादित बयान दे दिया. बुक्कल नवाब ने भगवान हनुमान जी को मुसलमान बताया है.बुक्कल नवाब का कहना है कि हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं – रहमान, रमज़ान, फरमान, ज़ीशान, कुर्बान – जितने भी नाम रखे जाते है, वे करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं.’ हिंदुओं में आपको ऐसे नाम नहीं मिलेंगे, सिर्फ हनुमान नाम मिलेगा. इसलिए हनुमान जी मुसलमान थे.
आपको बता दे कुछ दिनों पहले योगी आदित्यनाथ पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान बजरंगबली यानी हनुमान जी को दलित बताया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हनुमान जी दलित और वंचित हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ‘बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वंय वनवासी हैं, निर्वासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं. भारतीय समुदाय को उत्तर से लेकर दक्षिण तक पुरब से पश्चिम तक सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं.’
देखे ये VIDEO
https://twitter.com/ANI/status/1075697210069782528
उधर बुक्कल नवाब के बयान पर सियासत भी तेज हो गई है. मामले में समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा है कि मुख्यमंत्री, मंत्री सभी हनुमान जी की जाति बताने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री जी हनुमान जी को दलित बताते हैं, उनके एक मंत्री जाट बताते हैं वहीं अब बुक्कल नवाब उन्हें मुस्लिम बता रहे हैं. यही नहीं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सीता जी को टेस्ट ट्यूब बेबी बताते हैं, अब तो सरकार में ही एकजुटता नहीं दिख रही है.