सुल्तानपुर : एसडीएम ने किया देशी शराब व वियर के दुकानों की जांच

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविंद कुमार ने आबकारी निरीक्षक डा0 महेंद्र प्रताप वर्मा के साथ सेमरी में स्थित देशी शराब व ठंडी वियर की दुकानों की जांच की। शिकायतकर्ताओं की दुकानों को स्थानन्तरित किये जाने की शिकायत पर जांच के लिये पहुंचे अधिकारी को दुकानें मानक के अनुरूप मिली, शिकायतकर्ताओं के आरोप निराधार मिले

शिकायत पर जांच में दुकानें मिली मानक के अनुरूप जांच करने पहुंचे अधिकारीगण

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सेमरी निवासियो ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से सार्वजनिक स्थल पर खुली देशी शराब तथा बीयर की दुकान को हटाने की मांग की है। महमूदपुर के स्थानीय निवासियो ने जिलाधिकारी को दिए गये प्रार्थनापत्र मे आरोप लगाया है कि विगत तीन वर्ष से सार्वजनिक स्थल पर शराब ठेका तथा बीयर की दुकान संचालित हो रही है। दुकान के नजदीक ही अवध पब्लिक स्कूल है जिसके छात्र छात्राओ का आगमन उसी रास्ते से होता है, जहा पर ठेका शराब की दुकान है।

जिससे जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। साथ ही कई परिवार के वयस्क तथा अवयस्क नशे की लत के शिकार हो रहे है। शिकायतकर्ता एडवोकेट प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सत्यप्रकाश, दीपू पांडेय, तथा कई अन्य स्थानीय निवासियो ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थनापत्र मे आरोप लगाया है कि उक्त शराब की दुकान मे मादक द्रव्य की बिक्री चैबीस घंटे होती है तथा आरक्षित बंदी के दिन भी दुकान मे क्रय विक्रय निर्विघ्न रूप से चलता है।

शिकायतकर्ताओं की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी सुलतानपुर और जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर के निर्देश उपििजलाधिकारी जयसिंहपुर अरबिंद कुमार ने आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डा0 महेंद्र प्रताप वर्मा के साथ बुधवार को सुबह 9 बजे सेमरी स्थित देशी शराब व ठंडी वियर की दुकान की जांच करने पहुंचे। उप जिलाधिकारी ने जांच के समय शिकायतकर्ताओं व तमाम लोंगों की मौजूदगी में उक्त दुकानों की जांच की।

जांच में उप जिलाधिकारी को विद्यालय की दूरी 500 मीटर से अधिक मिली और दुकान अपने मानकों पर सही पाई गई। उपस्थित लोंगों के जनसमूह ने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नही है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविंद कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि सेमरी में स्थित देशी शराब व ठंडी वियर की दुकानें जांच में अपने मानकों पर सही पाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट