जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में 12वीं की संस्कृत व अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र लीक मामले में बलिया जिला प्रशासन द्वारा तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में पत्रकारों ने जयसिंहपुर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम जयसिंहपुर अरविंद कुमार को 7 सूत्री माँग पत्र सौंपा। पत्रकारों ने शीघ्र ही उनकी रिहाई की माँग की।
बुधवार को तहसील परिसर में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के निर्देश पर जयसिंहपुर तहसील इकाई के महासचिव संजय सिंह के नेतृत्व में उप्र के मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र एसडीएम जयसिंहपुर अरविंद कुमार को सौंपा गया। जिसमे बलिया के निर्दोष पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को तत्काल रिहा करने, प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, उप्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने।
विभिन्न समाचार पत्रों/ चैनलों/मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूचीबद्ध करने, उप्र की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन करके उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल करने, उप्र में पत्रकार आयोग गठित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को प्रतिनिधित्व दिलाने के साथ ही उप्र में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने पर तब तक उसकी गिरफ्तारी न की जाए जब तक कम से कम एसडीएम सीओ स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए।
इस मौके पर संगठन के जिला सचिव पवन मिश्र, भूपेश पाण्डेय, संजय सिंह, रणजीत वर्मा, अश्विनी सिंह ‘सोनू’, रोहित पाठक, दुर्गाप्रसाद निषाद, अभिषेक गुप्ता, अजय पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, हेमंत निषाद, अंकित मिश्र, अरुण उपाध्याय, अभयराज वर्मा, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार पांडेय, अजय कुमार पाल, घनश्याम वर्मा, प्रतीक मिश्रा, मनोज कुमार पाण्डेय, राज बहादुर राना, अजीत सिंह, बाबा संदीप श्रीवास्तव, मोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।