लखीमपुर खीरी : दो दिन पूर्व हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या में 24 घंटे के अंदर घटना का किया खुलासा

मितौली खीरी। थाना क्षेत्र मितौली के पश्चिम मोहल्ला स्थित दो दिन पूर्व हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या में संपत्ति विवाद को लेकर दोनों की गला दबाकर हत्या की गई थी क्षेत्राधिकारी मितौली व थानाध्यक्ष मितौली सुनीत कुमार ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने में सफल रहे। कस्बा मितौली के पश्चिम मोहल्ला निवासी शैलेंद्र कुमार के 95 वर्षीय पिता श्री राम शुक्ल पुत्र बहोरे लाल शुक्ल व उनकी माता विमलेश्वरी देवी 90 वर्ष के शव घर के अंदर तखत पर मच्छर दानी के अन्दर पाई गई थी।

सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष मितौली में शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट आने पर दोनों दंपतियों की दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी थानाध्यक्ष मितौली सुनीत कुमार ने अपनी टीम लगाकर शीघ्र खुलासा करने में सफलता प्राप्त की। घटना में शामिल मृतक की बहू मनोरमा देवी पत्नी शैलेंद्र कुमार शुक्ल उम्र करीब 58 वर्ष ओर पोते की पत्नी सुनीता उर्फ नीतू पत्नी स्वर्गीय कौशल शुक्ल उम्र 36 वर्ष पर पोता बाल अपराधी नैतिक शुक्ल उर्फ कल्लू पुत्र स्वर्गीय कौशल शुक्ल उम्र करीब 15 वर्ष निवासी दक्षिण मोहल्ला कस्बा थाना मितौली खीरी ने जमीनी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या की गई थी।

म्रतक की पुत्री रीना देवी पत्नी बृजेश बाजपेई निवासी बड़ागांव रोड भट्ठा मोहल्ला कस्बा व थाना महोली जनपद सीतापुर ने 6- 4 -2022 को थाना मितौली में आकर तहरीर दी कि हमारे पिता माता की जमीनी विवाद के चलते हैं हत्या कर दी गई है। निशानदेही के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक