क़ुतुब अंसारी
चिकित्सा सहायता देने वाली योजना को खुद तकनीकी चिकित्सा की जरूरत
कैसरगंज (बहराइच ) स्थानीय सामुदायिक कैसरगंज पर मरीजों को लाने के लिए 108 एंबुलेंस गाड़ी खुद लाचार नजर आ रही है जर्जर अवस्था में चलने को मजबूर 108 एम्बुलेंस जगह-जगह मरीजों को लाने ले जाने के लिए अब खुद लाचार हो गई जानकारी के अनुसार प्रातः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज से गोडहिया के लिए जा रहे108 एम्बुलेंस यूपी 41 जी 0 887 जो मरीजों के लेने के लिए अपने सीएससी कैसरगंज से रवाना हुई थी कि रास्ते में उसका अगला पहिया का एक्सल टूट जाने से वही खड़ी रह गई जिससेमरीजों को अपने संसाधनों द्वारा मरीज को लाने ले जाने की जहमत उठानी पड़ रही है खराब और जर्जर अवस्था में इन वाहनों का कोई पुरुषाहाल नहीं हो रहा है