क़ुतुब अंसारी
बोले गुणवक्ता के साथ कार्य पूरा करे धन की कमी नही होने देंगे अवैध कब्जे भी तत्काल हटवाए
जरवल ( बहराइच ) सीडीओ ने जरवल नगर पंचायत के चौक वार्ड मे निर्माणाधीन आसरा आवास भवन का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के डायरेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा की समय से गुणवत्ता के साथ आवास निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए।आसरा आवास योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी राहुल पांडे ने गुरुवार को जरवल नगर पंचायत में आसरा आवास योजना के अन्तर्गत बनाए जा रहे 48 आवासों का औचक निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया, और कार्यदायी संस्था अमन एसोसिएट को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि आसरा आवास योजना का निर्माण कार्य समय से पूरा कर लिया जाए, कोई दिक्कतें आ रही हो तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते है।
उन्होंने अधिषासी अधिकारी तथा राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया की निकाय की भूमि पर अवैध कब्जेदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कब्जा हटवाया जाए। अमन एसोसिएट के डायरेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने सीडीओ के सामने धनाभाव की बात उठाई, जिसपर उन्होने जल्द ही धन उपलब्ध कराने की बात कही। श्री पाण्डेय ने कहा कि गरीबों को छत देना सरकार की प्राथमिकताओं में है।
आसरा आवास योजना के शेष कार्य को समय से पूरा कर लिया जाए।इस दौरान परियोजना अधिकारी संजय सिंह, स्थानिक अभियंता नूर मोहम्मद ,जरवल चेयरमैन प्रतिनिधि इन्तितजार अहमद उर्फ मिथुन, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी समेत सभासद शकील राईनी,सभासद प्रतिनिधि बाहर खान व राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।