आजमगढ़ : पैमाइश में शिकायतकर्ता की बात निकली झूठी, ज्यादा भूमि पर है काबिल

वरुण सिंह/ अजय यादव

आजमगढ़ में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठा है शिकायतकर्ता
आजमगढ़ जनपद के हरैया ब्लाक स्थित  बनकटा गांव में प्रधान द्वारा गाटा संख्या 228 में चक मार्ग का निर्माण कुछ दिन पहले कराया गया है । चक मार्ग से सटे अजय यादव का खेत है ।अजय यादव का आरोप है कि ग्राम प्रधान लौहार यादव ने उसके जमीन में चकरोड निर्माण करा दिया है । चक मार्ग निर्माण के बाद शिकायतकर्ता अजय यादव विगत एक सप्ताह से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने रिक्शा स्टैंड पर खेत की दोबारा पैमाइश कराने के लिए धरना दिया था  ।जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम सगड़ी  पंकज कुमार श्रीवास्तव ने 6 सदस्य  राजस्व टीम बना कर के पुलिस व ग्रामीणों की मौजूदगी में पैमाइश कराया ।
दोबारा पर बारिश होने के बाद शिकायतकर्ता अजय यादव की बात झूठी निकली । राजस्व विभाग की बात माने तो  शिकायतकर्ता की भूमि ज्यादा है और वो प्रधान के खिलाफ दुर्भावना से  ग्रसित हो कर के धरने पर बैठा था । ग्राम प्रधान लौहार यादव का कहना है कि जमीन की पैमाइश कराने के बाद ही हमने चकरोड का निर्माण कराया था । दोबारा पैमाइश  होने पर चकरोड अपने सही स्थान पर ही मिला  और शिकायतकर्ता की बात झूठी निकली । प्रधान ने कहा कि कुछ लोग चुनावी रंजिश को लेकर अजय यादव को आगे करके मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें