
सीतापुर। 18 वाश्री शतचंडी महायज्ञ गति वर्षों की भांति इस वर्ष भी हो रहा है । स्थान श्री भद्रकाली मंदिर रत्ना पुर माफी विश्व यज्ञ के प्रधान यजमान शरद चौधरी के द्वारा संपन्न हो रहा है । राष्ट्रीय के कल्याण के लिए सनातन धर्म की रक्षा के लिए मां भद्रकाली के चरणों में प्रार्थना की यज्ञ आचार्य धर्मगुरु आशीष शास्त्री एवं वैदिक मंडल ब्राह्मणों द्वारा सप्तशती का पाठ संपन्न हो रहा है जिसे देखने के लिए क्षेत्रवासी ग्रामवासी मां भद्रकाली के चरणों में अपनी अरदास और मुराद ले कर के आ रहे हैं।
विश्व कल्याण के लिये शरद चौधरी द्वारा कराया जा रहा यज्ञ
यज्ञ भगवान की परिक्रमा करते हुए अपनी इच्छा प्रकट करते हैं मां भद्रकाली उनका कल्याण करती हैं वैदिक आचार्य मंडल में महंत राजेन्द्र दास पंडित, जय कारी पंडित पुता न लाल मिश्रा, पंडित गणेश, पंडित विनीत पंडित अरुण अखिलेश मौजूद रहे।
शतचंडी महायज्ञ का समापन 8 अप्रैल 2022 को संपन्न होगा। इस मौके पर पूजन के मुख्य यजमान शरद चौधरी, श्रीमती गुंजन चौधरी बड़े पुत्र अरेंजर चौधरी छोटे पुत्र अभवीर चौधरी द्वारा यज्ञ संपन्न होगा।