गोंडा। विकासखण्ड रूपईडीह कार्यालय, परिसर एवं पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर और बीडीओ रूपईडीह को निर्देश दिए कि ब्लाक के जर्जर भवनों की सूची बना लें तथा अतिशीघ्र उनकी मरम्मत का कार्य शुरू कराएं। डीएम के निरीक्षण में ब्लाक परिसर अव्यवस्थित और गन्दा मिला। डीएम ने निर्देश दिए कि ब्लाक के सभी कार्यालय एवं परिसर को सुन्दर बनाया जाय।
डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि ब्लाक में बने एवं संचालित अन्य विभागों के भी कार्यालयों का भौतिक निरीक्षण कर लें। ब्लाक का निरीक्षण करने के बाद डीएम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहंुचे। वहां पर जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि पीएचसी प्रभारी प्रायः अनुपस्थित रहती हैं और बिलंब से भी आती हैं।
इस पर डीएम ने वहां पर उपस्थित प्रभारी को फटकार लगाते हुए सुधार करने की चेतावनी दी। पीएचसी पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक व फार्मासिस्टों की उपस्थिति तथा दवाओं आदि की उपलब्ध्ता सुनिश्चित कराई जाय। इस दौरान एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह, बीडीओ, एडीओ पंचायत व अन्य उपस्थित रहे।