
गोंडा। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल उपजिलाधिकारी से मिला जिसमें उन्होेंने भीषण गर्मी को देखते हुये विद्यालय में समय परिवर्तन करने की मांग की। जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ने के कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वर्तमान समय में विद्यालय खुलने का समय आठ बजे तथा बंद करने का समय दो बजे निर्धिारित है जबकि उक्त समयावधि में अत्याधिक गर्म हवायें चलने से छात्र-छात्राएं विद्यालय सुचारू रूप से उपस्थित नहीं हो पा रहें हैं।
जिससे शिक्षकों को विद्यालय संचालन कने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री तिवारी ने मांग की है कि छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुये विद्यालयों का संचालन सुबह 7ः30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाय। ताकि छात्र-छात्राओं को भीषण गर्मी से परेशानी न झेलना पड़े।
ज्ञापन देने वालों में मंत्री उमाशंकर सिंह, डा अखिलेश शुक्ला, अवधेश त्रिपाठी, संदीप त्रिपाठी, बलवंत सिहं अध्यक्ष तरबगंज, विजय चैहान मंत्री बेलसर, अभिषेक त्रिपाठी, संजय मिश्रा, सुजीत त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।