लखीमपुर खीरी : नशीले पदार्थ की बिक्री से खोखला हो रहा है क्षेत्र का युवा वर्ग

लखीमपुर खीरी : गोला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नशीले पदार्थ (चिप्पड़) की बिक्री जोरों शोर से चल रही है। सोशल मीडिया पर हो रही वायरल दो वीडियो मे देखा जा सकता है कि किस प्रकार नशीले पदार्थ विक्रेता गोला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नशीले पदार्थ की बिक्री धड़ल्ले से बेखौफ होकर कर रहे हैं। एक वीडियो में एक युवक मोटरसाइकिल से चलकर मोहम्मदी रोड से सरायन नदी बाईपास से होते हुए अपने ग्राहकों को नशीले पदार्थ की पुड़िया बिक्री कर रहा है तो वही दूसरा वीडियो गोला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मथुरा नगर का बताया जा रहा है जिसमें दो महिला घर के अंदर से ही नशीले पदार्थ का धंधा चला रही हैं और आने वाले तमाम युवाओं तक नशीले पदार्थ (चिप्पड़) के पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। मालूम हो कि कुछ वर्षों पूर्व क्षेत्र में चिप्पड़ का व्यवसाय चरम सीमा पर पहुंच गया था तो पूर्व सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ प्रीति ने एक मुहिम चलाकर नशीले पदार्थ के विक्रेताओं पर लगाम कसी थी।

लेकिन कुछ दिन तक उस कार्रवाई का असर रहा आज के समय फिर से नशीले पदार्थ के विक्रेता इन दिनों फिर से कोतवाली गोला क्षेत्र के अंतर्गत युवाओं तक नशीले पदार्थ को पहुंचा कर उनको नशे का आदि बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं जिस पर किसी भी जिम्मेदार का कोई हस्तक्षेप नहीं रह गया है। ऐसा कहा जाता है कि इनके खिलाफ कार्रवाई करने वाले जिम्मेदार कुछ खाकी दारी भी इनके साथ मिलकर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।

क्षेत्राधिकारी गोला राजेश कुमार ने बताया मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक