गोंडा । भारतीय विक्रम संवत 2079 शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष का समारोह रधुकुल विद्यापीठ गोंडा में आयोजित किया गया जहां पर मुख्यअतिथि कुश्तीसंघ के राष्टृीय अध्यक्ष व सांसद कैसरगंज ने आगुन्तकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परम सौभाग्य है कि नववर्ष व नवरात्र की ज्योति शहर से गांव में जग रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति प्रकृति से जुडी है, नववर्ष के समय पेडों में नये पत्ते, खेत में फसल तैयार हैै । पक्षी व पशु सभी में नवउर्जा का प्रवाह हो रहा है।
भारतीय विक्रम संवत 2079 का हुआ शुभारंभ
उन्होंने सभी का आह्वान किया कि नई उर्जा के साथ सभी लोग अपने ध्येय को पूरा करने में लग जाए। निष्ठा व लग्न से किया गया कार्य हमेशा मीठा फल देता है।इसके लिए धैर्य व साहस की जरूरत होती है। नववर्ष में नव चेतना आयी है। सभी लोग भारतीयता को भव्य बनाने के लिए भारतीय संस्कृति को अपनाएं।
बच्चों को संस्कार वान बनाये जिससे नई पीढी व पुरानी पीढी में खाई न पैदा हो जाए।समारोह में संजीव सिंह, देवनारायण मिश्र, रमाकांत शुक्ल, संतोष शुक्ल , भोलानाथ पांडेय, ज्योति पांडेय, अमित भारती, देवेंद्र पांडेय, सूर्यनारायण पांडेय, हरीश शुक्ल, देवानंद शुक्ल ,सुमित भूषण सिंह, प्रमुख प्रतिनिध आशीष मिश्रा, रवि तिवारी शामिल हुए ।