उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर दो पुलिसकर्मियों पर खंजर से हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से उत्तर प्रदेश ATS की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में उसे हमले की बड़ी वजह का खुलासा किया है। ATS को दिए बयान में उसने कहा कि मुसलमानों के साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC भी गलत है। बस इसी गुस्से में उसने हमला किया था।
मुर्तजा ने ATS को क्या दिया बयान?
मुर्तजा ने कहा, “टैंपो पर चढ़े, हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर उतार देना, पुलिस है वहां उसी पर हम हमला कर देंगे और फिर चले जायेंगे, काम तमाम हो जायेगा मेरा। हम बहुत से एंगल से सोच रहे थे।”
उसने कहा, “मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था, कोई काम करने के पहले आदमी उसके बारे में सोचता है, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है तथा CAA और NRC भी गलत है। हमने सोचा अब कर दो भाई।
“कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ गलत हो रहा”
मुर्तजा ने कर्नाटक के हिजाब विवाद को लेकर कहा, “कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है और उसे कुछ समय से ये लगने लगा था कि सरकार मुस्लिम समुदाय को पूरी दुनिया ही परेशान करने में लगी हुई है। इस वजह से हम नेपाल में भी सही तरह से नहीं सो पाए।
“उसने कहा, “उसने नेपाल से खुरपी और दो चाकू सहित बाकि सामान खरीदा था। वह सामान साथ लेकर ही टैंपो में बैठकर गोरखपुर आया था।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि IIT पास इंजीनियर मुर्तजा रविवार शाम लगभग 7 हाथ में खंजर लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचा और उसने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया था। गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की जिसके बाद उसने उन्हें खंजर से हमला करके घायल कर दिया।
इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने भीड़ के साथ उसे घेर लिया और अंत में उसे दबोच लिया। बाद में उसे ATS के हवाले कर दिया था।
शुरुआती पूछताछ में मुर्तजा ने खुद को बताया था मानसिक बीमार
घटना के बाद गोरखपुर में हुई शुरुआती पूछताछ में मुर्तजा ने खुद को मानसिक रूप से बीमार बताया था, लेकिन मेडिकल जांच में चिकित्सकों ने उसके दावे को खारिज कर दिया। मुर्तजा ने बताया था कि 2 अप्रैल को जब दो लोग उसके बारे में जानकारी लेने के लिए चाचा अहमद अब्बासी के नर्सिंग होम पहुंचे थे, तब वह घर पर ही था। उसे जब उनके पुलिसकर्मी होने का पता चला तो वह सामान लेकर नेपाल पहुंच गया था।
गोरखपुर का रहने वाला है मुर्तजा, 2015 में IIT बॉम्बे से की ग्रेजुएशन
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि शुरूआत जांच में सामने आया है कि मुर्तजा गोरखपुर का ही रहने वाला है और उसने 2015 में IIT, बॉम्बे से ग्रेजुएशन की थी। उसके पास से एक लैपटॉप, एक फोन और एक टिकट बरामद हुई है। कुमार ने कहा, “जब्त सामानों से लगता है कि कोई बड़ी साजिश हो रही थी और हम इससे भी इनकार नहीं कर सकते कि ये आतंकी हमला हो सकता है।”