लखीमपुर खीरी : न्यायालय में विचाराधीन मामले में समझौता न करना युवक को पड़ा मंहगा

निघासन खीरी। मामला निघासन कोतवाली क्षेत्र के बोझिया गाँव का है, लगभग चार महीने पहले गाँव की ही एक अनुसूचित जाति की महिला ने गाँव के ही कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ कर बदसलूकी किये जाने के प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज कराई थी, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उसमे लगातार समझौते का दबाव बना रहे विपक्षियों ने पीड़िता के घर अचानक आ धमके और मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे, जिससे पीड़ित सहित एक युवक घायल हो गया, पीड़ित की तरफ से मामले की नामजद तहरीर देते हुए विपक्षियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
कस्बे के बोझिया निवासी विनोद कुमार पुत्र विक्रम ने कोतवाली में नामजद तहरीर देते हुए बताया कि युवक ब्रहस्पतिवार की रात लगभग 8 बजे अपने घर पर परिवार के साथ बैठा था, तभी गाँव के राजेन्द्र यादव, उमाशंकर यादव, ज्ञानेंद्र यादव पुत्रगण रामप्रसाद व प्रहलाद पुत्र गजराज हांथों में तमंचा, बगौड़ी आदि हथियारों से लैस होकर पुरानी रंजिश के चलते घर के अंदर घुस आए और युवक को लात घूसों और लोहे की राडों आदि धारदार है हथियारों से हमला कर दिया, जिससे युवक के कान और सिर में चोट लग गयी, बीच मे युवक ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो विपक्षियों ने उसे भी बहुत मारा पीटा, पीड़ित विनोद ने कोतवाली निघासन में विपक्षियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली पुलिस ने घायल विनोद को पुलिस अभिरक्षा में निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर मेडिकल परीक्षण कराकर मामला की जांच प्रारम्भ कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक