संदीप पुंढीर
हाथरस/सिकन्दराराव। ब्लाक हसायन क्षेत्र में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत अधिकारी पर विभिन्न आरोपों में एडीओ पंचायत की रिपोर्ट के आधार कार्रवाई की गई है। एडीओ पंचायत हसायन ने पत्र के माध्यम से डीपीआरओ को बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी हरिकेश द्वारा कार्यमुक्त आदेश को प्राप्त करने से मना कर दिया गया है।
बता दें कि एडीओ पंचायत हसायन कृष्णकांत ने ग्राम पंचायत नगला आल के सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि ग्राम पंचायत नगला आल में सामुदायिक शौचालय बंद पाया गया। सामुदायिक शौचालय के आसपास भारी मात्रा में गंदगी पाई गई। सामुदायिक शौचालय का गड्डा खुला पाया गया। शौचालय प्रयोग के लिए सीढ़ियां एवं रैंप नहीं बनाई गई। पंचायत भवन में गेट, विद्युत, फिटिंग फर्नीचर के साथ-साथ कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थीं।
रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न आरोपों के चलते डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी हरिकेश को निलंबित कर दिया है। जिससे सिकन्दराराव व हसायन में ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
खबरें और भी हैं...