वांछित हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संदीप पुंढीर
हाथरस। थाना कोतवाली सदर पुलिस ने चौथ मांगने के मुकदमे मे वांछित चल रहे ज़िले के टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर को मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के पास से एक किलो डायजापाम बरामद किया है।
बता दें कि 29 दिसंबर को कोतवाली सदर में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। बदमाश मोना ठाकुर व उसके साथियों ने उनके घर पर आकर पांच लाख रुपये चौथ के रुप में देने की धमकी दी थी। पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देश दिए थे। पुलिस ने मुकदमे मे वांछित चल रहे टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोना ठाकुर को अवैध मादक पदार्थ (डायजापाम) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त मोना ठाकुर पुत्र रहीश पाल सिंह निवासी नगला इमलिया थाना हाथरस जंक्शन का टॉप-10 बदमाश व हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व मे भी कई गम्भीर अपराध में जेल जा चुका है। जिसके विरुद्ध जनपद हाथरस, मथुरा व अलीगढ़ के विभिन्न थानों पर हत्या, अपहरण, आम्र्स एक्ट आदि संगीन धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक सहवीर सिंह, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र शर्मा, कास्टेबल ललित कुमार, कुलदीप भाटी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें