रालोद नेता इंदरजीत भी उतरे दुकानों का किराया बढ़ाये जाने के विरोध में, मेयर को लिखा पत्र

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने नगर निगम द्वारा दुकानों का किराया बढ़ाने का विरोध किया है। इसको लेकर उन्होंने मेयर को पत्र लिखकर कहा है कि किराया बढ़ाये जाने से पहले व्यापारियों के साथ विचार विमर्श किया जाना चाहिए।
पत्र में इंद्रजीत ने कहा है कि नगर निगम द्वारा बनाई गई दुकानों के किराए बढ़ाए जाने को लेकर मामला विचाराधीन है लेकिन जो सुनाई दे रहा है 10 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी की जा रही है किराए में नगर निगम के द्वारा बनाई गई दुकानों के ऊपर इतनी बढ़ोतरी का मुख्य कारण जो बताया जा रहा है जो अखबार के माध्यम से और शहर में चर्चा के माध्यम से पता लग रहा है कि पिछले कई वर्ष से नगर निगम द्वारा किराए में बढ़ोतरी नहीं की है।। किराए बढ़ाये जाने का निर्णय इसका एक पहलू हो सकता है लेकिन इसमें व्यापारी का कोई दोष नजर नहीं आ रहा है। नगर निगम की जो भी धारा है किराए के बढ़ाए जाने को लेकर 1 साल में या 3 साल में या 5 साल में उसमें व्यापारी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए लेकिन अचानक से पिछले कई वर्ष से किराए में बढ़ोतरी ना होने का कारण बताते हुए इतने गुना बढ़ोतरी व्यापारी के ऊपर एक बहुत बड़ा बोझ आ जाएगा।
टीटू ने कहा कि इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते मांग करता हूँ कि जिस क्षेत्र में दुकानों के किराए में बढ़ोतरी हो रही है वहां के व्यापारी नगर निगम के अधिकारियों के साथ महापौर नगर आयुक्त के साथ बैठकर आपस में मिल बैठकर कोई बीच का रास्ता निकालें।
पिछले 2 साल से करोना से जो व्यापारियों के व्यापार के ऊपर जो असर पड़ा है उस नुकसान से अभी व्यापारी उबर नहीं पाया है अभी व्यापार उस गति से नहीं चल पा रहे हैं महंगाई बहुत अधिक हो चुकी है इस विवाद का एक ही रास्ता है की आपसी सहमति से को बीच का रास्ता निकाल कर ऐसा निर्णय लिया जाए कि निगम का किराया भी बढ़ जाए और व्यापारी पर भी एकदम से बहुत अधिक भार ना पड़े ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें