चहन सिंह बालियान ने की हाजी याकूब पर कार्रवाई की मांग

लियाकत मंसूरी

मेरठ। पूर्व मंत्री हाजी याकूब पर जैसे-जैसे प्रशासन और सरकार का चाबुक चलता नजर आ रहा है, ऐसे ही अब ने लोग भी पुलिस प्रशासन के पास पहुंचने लगे हैं, जिनको हाजी याकूब द्वारा प्रताड़ित किया गया था। उन लोगों ने भी पूर्व मंत्री के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कुछ साल पहले हाजी याकूब ने हापुड़ अड्डे चौराहे पर पुलिस में तैनात सिपाही चहन सिंह बालियान को चांटा मार दिया था। जिस पर सिपाही में याकूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन मंत्री पद होने के कारण याकूब पर पुलिस प्रशासन की ओर से कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई थी, जिस कारण सिपाही ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनके विभाग ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, कई साल गुजरने के बाद भी हाजी याकूब पर कार्रवाई नहीं हुई थी। अब हाजी याकूब पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। हाजी याकूब पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो चहन सिंह बालियान भी फरियाद लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। उन्हें अब इंसाफ की आस दिखाई दे रही है। सिपाही ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर याकूब पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा है। हाजी याकूब के सामने पर्चा भर चुके हैं बालियान 2017 के विधानसभा चुनाव में चहन सिंह बालियान ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब को चुनौती दी थी। चहन सिंह ने बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब के सामने मेरठ दक्षिण सीट से शिव सेना प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा था। उन्होंने हाजी याकूब को हराने के लिए जीतोड़ मेहनत की थी। चहन सिंह बालियान ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी हाजी याकूब के सामने पर्चा भरा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें