वैभव शर्मा
गाजियाबाद। जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी है। लिंकरोड पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ अभिजीत राज शंकर ने बताया कि पुलिस औद्योगिक क्षेत्र के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने अपाचे बाइक सवार व्यक्ति को रोका। जैसे ही पुलिस तलाशी लेने के लिए आगे गई तो उसने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया और बाइक लेकर रेलवे रोड चौकी की तरफ भागने लगा। जिसको कड़कड़ पार्क के पास घेरकर पकड़ने का प्रयास किया तो भाई सड़क पर गिरा कर ओट लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के बाये पैर में गोली लग गई। जिससे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस द्वारा पकड़ा गए बदमाश की पहचान हनी के रूप में हुई है। जो क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने बदमाश हनी खान के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल, एम तमंचा और कारतूस बरामद किए है। बदमाश की मोटरसाइकिल में बैग लगा हुआ था जिसमें से एक टॉय पिस्टल और मिर्ची पाउडर भी बरामद हुआ है।