हिमांशु गोविल
गुलावठी। गुलावठी में पुराना बाजार स्थित बाई जी वाले मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व शनिवार को शहर में कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया तो कीर्तन मंडली के लोगों एवं श्रद्धालुओं ने भजन गाकर शहर का माहौल भक्तिमय कर दिया। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ तो कलश यात्रा में शामिल महिलाओं एवं अन्य श्रद्धालुओं ने गुलाल से होली खेली। कलश यात्रा बाई जी वाले चौक से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।
काबिल-ए-गौर है कि बाई जी वाले मंदिर में ‘शिव परिवार’ एवं ‘मां सरस्वती’ की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा एवं मंदिर की वर्षगांठ कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ है, जिसके तहत नगर में शनिवार को शानदार तरीके से कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर समिति के प्रबंधक सुरेश चंद सिंहल अट्टा वालों के अलावा विशाल सिंहल आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे तो यजमान में अमित अग्रवाल चटले वाले, हेमंत गुप्ता, अतुल सिंहल सपत्नीक शामिल रहे। पूजा-अर्चना महंत कांता प्रसाद शास्त्री ने संपन्न कराई। युवा समाजसेवी विशाल सिंहल व व्यापारी सुरक्षा फोरम समिति के अध्यक्ष एवं धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर आगे रहने वाले अमित अग्रवाल ने बताया कि रविवार को सुबह सात बजे हवन होगा तो 11 अप्रैल को सुबह नौ बजे प्राण-प्रतिष्ठा, 11 बजे पूर्णाहुति एवं 12 बजे से भंडारा आयोजित होगा। उन्होंने लोगों से मंदिर के उक्त कार्यक्रम में बढ-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।10 अप्रैल को मनाई जाएगी नवदुर्गा मंदिर की 21वीं वर्षगांठ।
गुलावठी। पुराने थाने के पीछे स्थित नवदुर्गा मंदिर की 21वीं वर्षगांठ 10 अप्रैल को कई कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी। मंदिर समिति के लोगों के मुताबिक 21वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भजन संकीर्तल एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
खबरें और भी हैं...