लियाकत मंसूरी
मेरठ। अगवा हुई तीन साल की बच्ची को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मात्र चार घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। थाना परतापुर पुलिस व सविंर्लांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टॉफी देने के बहाने बच्ची को उठाया था। थाना परतापुर के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया, 3 वर्षीय बच्ची के गुमशुदा होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। गुमशुदा बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक ब्रहमपुरी द्वारा तत्काल तीन टीमों का गठन किया गया। थाना प्रभारी परतापुर के नेत्तृव में सर्विलांस टीम व गठित पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी। इंस्पेक्टर परतापुर ने बताया, टीम ने मात्र चार घंटे में अगवा हुई बच्ची को अंजुम पैलेस डिवाइडर रोड लिसाड़ीगेट से सकुशल बरामद कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा अपहरणकर्ता अशरफ पुत्र मजीद निवासी चार खम्बा नूरनगर थाना लिसाड़ीगेट को भी गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- परतापुर थाने में वादी द्वारा बताया गया, करीब एक सप्ताह पहले आरोपी अशरफ को अपने केंटर पर चालक रखा था। शनिवार को अशरफ पंजाब से उनके पिताजी के साथ लौटकर आया और दादी की गोद में खेलती हुई बच्ची को चीज दिलाने के बहाने घर के बाहर लेकर चला गया। काफी देर गुजरने के बाद जब अशरफ नहीं आया तो उससे फोन करके पूछा, तब अशरफ ने बताया कि वह परतापुर अंडरपास के नीचे है। वहां जाकर देखा तो वह नहीं मिला, तब थाने पर सूचना दी गई। अशरफ ने अपना फोन बंद कर लिया था, तब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंजुम पैलेस के पास से बच्ची को बरामद किया
खबरें और भी हैं...