आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। एसएसपी मुनिराज ने गाजियाबाद में चार्ज संभालते ही बदमाशों की कमर तोड़ कर रख दी । इसी कड़ी में मसूरी थाना इलाके के नाहल गांव में आतंक का पर्याय बने नसीम उर्फ बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। गौरतलब है कि मसूरी पुलिस ने नाहल गांव में आतंक का पर्याय बने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है। एएसपी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर के आरोपी नसीम उर्फ बाबा पुत्र फैजा निवासी ग्राम नाहल को मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिस पर मसूरी थाना सहित अन्य थानों में करीब 18 मुकदमा पंजीकृत हैं। पकड़ा गया गैंगस्टर का आरोपी काफी शातिर किस्म का बदमाश है और क्षेत्र में आतंक का पर्याय बताया जाता है। जिसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी। बदमाश को उच्च अधिकारियों के निर्देशन में मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नसीम उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में गैंगस्टर के आरोपी नसीम उर्फ बाबा ने बताया कि वह क्षेत्र में गांजे की सप्लाई का धंधा काफी समय से कर रहा था। लिहाजा बदमाश से पूछताछ की जा रही है कि वह गाजा किस से लाता था और कहां-कहां पर सप्लाई का धंधा किया करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें