IPL 2022 : आईपीएल सीजन में खूब छा रहा पर्पल-ऑरेंज कैप का रेस, जाने कौन हकदार

IPL 2022 : आईपीएल के पहले सीजन से पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस जारी है। लीग के अंत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है। वहीं बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी को सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है। हालांकि लीग के बीच में भी इस कैप के हकदार बदलते रहते हैं। टीम को जीत दिलाने के साथ साथ गेंदबाजों की नजरें इस कैप पर भी रहती हैं। हर मैच के बाद जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में पहले नंबर पर होता है उसे इसका हकदार माना जाता है। हर गेंदबाज के लिए कैप एक बड़ा सम्मान हैं।

जानिए पिछले साल किसके नाम रही पर्पल कैप

आईपीएल 2021 की पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल के नाम रही। पिछले सीजन में हर्षल ने 32 विकेट लिए। वहीं टॉप 5 में उनके अलावा आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी रहे।

पर्पल कैप खिलाड़ी का नाम विकेट जाने
1 उमेश यादव 09
2 वानिंदु हसरंगा 08
3 युजवेंद्र चहल 07
4 राहुल चहल 07
5 अवेश खान 07

आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने अपने नाम की ऑरेंज कैप पहनी

IPL 2021 में केएल राहुल को पछाड़ कर रुतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप जीतने से सिर्फ 3 रन से चूक गए।

ऑरेंज कैप खिलाड़ी का नाम रन
1 जोस बटलर 205
2 शुभमन गिल
180
3 ईशान किशन 175
4 लियाम लिविंगस्टोन 162
5 क्विंटन डी कॉक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें