यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगा बूस्टर डोज

वैभव शर्मा
गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश सरकार के आदेश के बाद जनपद में वैक्सीनेशन अभियान चालू है।गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में 18 वर्ष से अधिक के लोगों के बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। बूस्टर डोज लगने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। हॉस्पिटल में टीका लगवाने के लिए लोग पहुँचे है। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि ऐसे लोग जिन्हें कोविड-19 की दूसरी डोज की वैक्सीन लग चुकी है और जिन्हें 9 महीने पूरे हो चुके हैं उनको रविवार 10 अप्रैल से ही सतर्कता डोज लगनी शुरू हो गई है। यदि उनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है तोबडॉ अग्रवाल ने बताया कि जिन्होंने पहले कोवीशिल्ड का टीका लगवाया है उन्हें कोवीशिल्ड का ही बूस्टर डोज या सतर्कता डोज लगाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर जिन्होंने कोवैक्सीन का पहला एवं दूसरा टीका लिया है उन्हें कोवैक्सीन की ही सतर्कता डोज लगाई जाएगी, इसे मिक्स करने का कोई प्रावधान उपलब्ध नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें