सुल्तानपुर : मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, तीन के खिलाफ एफआईआर

सुल्तानपुर। जिले में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई। सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। जांच टीम द्वारा तीन मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेडिकल स्टोरों व अवैध क्लीनिक के खिलाफ औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की। मेडिकल स्टोर पर मिले सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजा गया।

विकास खण्ड भदैंया अन्तर्गत क्षेत्र के गांव व कस्बों में अवैध संचालित मेडिकल स्टोरों व क्लीनिक की शिकायत सीएम पोर्टल पर होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक की टीम ने भदैया सीएचसी के पास संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। निरीक्षण टीम को देखकर कुछ दवा विक्रेता दुकान को बंद कर फरार हो गये। कई घण्टे इन्तजार के बाद दुकानदारों के वापस न लौटने पर जांच टीम देहात कोतवाली पहुंची।

औषधि निरीक्षक ने तीन दुकानों के नाम थाने में एफआईआर दर्ज कराकर दुकान से संबंधित अभिलेख विभाग को प्रेषित करने तक दुकानों को बंद कराने का निर्देश पुलिस को दिया है। औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक व मेडिकल स्टोर पर लगातार छापेमारी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें