लखनऊ । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में शनिवार को एसटीएफ ने प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की। इसमें राजधानी लखनऊ में दो और गोरखपुर से एक सॉल्वर को पकड़ा गया है। यह परीक्षा प्रदेश के 16 जिलों में बनाए गए 572 परीक्षा केन्द्रों में चल रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि यूपीएसएसएससी प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2018 आयोजित करा रही है। नकल विहीन परीक्षा कराये जाने को लेकर एसटीएफ इन परीक्षा केन्द्रों पर नजर रख रही है।
इसी के मद्देनजर एसटीएफ ने शनिवार को पूरे प्रदेश में छापेमारी कर तीन सॉल्वर गिरफ्तार किए। इसमें से दो की गिरफ्तारी लखनऊ से जबकि एक की गोरखपुर से हुई है। कृष्णा कान्वेंट इण्टर कॉलेज जानकीपुरम्, लखनऊ से सॉल्वर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह बिहार के आरा के रहने वाला है। मनीष यहां अभ्यर्थी राजू पटेल निवासी सांगीपुर, प्रतापगढ़ की जगह परीक्षा दे रहा था। वहीं महानगर इण्टर कॉलेज, कृष्णानगर से बिहार के जहानाबाद निवासी सत्येन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है।
सत्येन्द्र यहां अभ्यर्थी कुलदीप यादव निवासी जमालपुरी सुजाली की जगह परीक्षा दे रहा था। इनके अलावा गोरखपुर से एक सॉल्वर मनीष को पकड़ा गया है। शाहपुर थाना के धर्मपुर इलाके में स्थित विमल मॉन्टेसरी गर्ल्स इंटर कॉलेज से सॉल्वर मनीष यहां विकास की जगह परीक्षा दे रहा था।
गोरखपुर एसटीएफ ने एक और सॉल्वर को दबोचा, जारी है अभियान
गोरखपुर की एसटीएफ यूनिट ने फिर से एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। वह सॉल्वर ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। यह गिरफ्तारी शाहपुर क्षेत्र के विमल मोंटेसरी स्कूल धर्मपुर में हुई।
लखनऊ के कृष्णा कॉन्वेंट इंटर कॉलेज जानकीपुरम्, से सॉल्वर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया था। वह बिहार के आरा का रहने वाला था। मनीष कुमार अभ्यर्थी राजू पटेल निवासी सांगीपुर, प्रतापगढ़ की जगह परीक्षा दे रहा था।
एक अन्य सॉल्वर सत्येंद्र कुमार जो कि जहानाबाद, बिहार का रहने वाला था, को महानगर इंटर कॉलेज, कृष्णानगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। सत्येंद्र अभ्यर्थी कुलदीप यादव निवासी जमालपुरी सुजाली की जगह परीक्षा दे रहा था। एक और सॉल्वर गोरखपुर से था।