एसपी ने शहर में पैदल मार्च कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

  • अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • व्यापारियों से की सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील

संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस। नवरात्रि को लेकर शहर के देवी मंदिरों और बाजारों में काफी भीड़ चल रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को जानने के लिए पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल रात में पैदल ही बाजारों में निकल आये। और उन्होंने शहर के भीड़ भाड़ बाले इलाके में सुरक्षा के इंतजामों को चेक किया।
एसपी के बाजार में आने पर शहर के व्यापारी भी बाजार में आ गए और पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से स्वच्छ व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की। और इस दौरान व्यापारी और पुलिस ने साथ में कई मार्गों का भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, संदिग्ध लोगों के दिखने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। वही एसपी ने ड्यूटी पॉइंट पर लगे सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को भी चेक किया तथा उन्हें सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी द्वारा त्यौहारों के दौरान भीड़-भाड़ , मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चैकिंग करने हेतु तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस को दिए गए। साथ ही त्यौराहो के दृष्टिगत क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुये लगातार पेट्रोलिंग करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें