ठेकेदार ने रास्ते के बीच सड़क पर निर्माण के लिए डाली गिट्टी, 8 दिनों से 6 गांवो का रास्ता हुआ बाधित

संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस। प्रदेश में योगी सरकार दोबारा आने के बाद हर क्षेत्र में बाकी पड़े विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द सभी अधूरे कार्यो को पूरा किया जाये। वही स्वंय जिलाधिकारी लगातार अधूरे कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित विभाग और ठेकेदारों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निदेश दे रहे है। इसी के चलते जिले में अधूरे पड़े विकास कार्यों में भी तेजी आ रही है।
इसी क्रम में जिला पंचायत द्वारा देहात क्षेत्रो में सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।जिसमे हाथरस विकासखंड क्षेत्र के सिथरौली से खेड़ा चतुर्भुज जाने वाले मार्ग का जिला पंचायत के कोटे से निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर बताया जाता है कि जिस ठेकेदार को इस सड़क निर्माण का ठेका दिया गया है, उस ठेकेदार की मनमानी और लेबर की लापरवाही से 6 गांव के ग्रामीणों का रास्ता बाधित हो गया है। ठेकेदार के द्वारा 8 दिन से रास्ते के बीचो बीच पूरे रास्ते पर गिट्टियां डलवा दी गई हैं। जिसके कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चलाना तो दूर पैदल राहगीरों का निकलना भी यहां से मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय गेहूं कटाई का समय है हम लोगो को अपने खेतों पर आना जाना लगा रहता है। किसान भी कृषि कार्य हेतु अपनी मशीनें आदि खेतो तक नहीं ले जा पा रहे हैं। परेशान किसान और ग्रामीणों के द्वारा आज ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग की गई है। इस मार्ग से लगभग 6 गांवों का रास्ता होकर निकलता है, जिसके कारण यहां लोग काफी परेशान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें